Top News

सिंचाई विभाग की ओर से प्रमंडल कार्यालय में किसानों की हुई विशेष बैठक

 

नहरो में सिंचाई के लिए समय पर और पर्याप्त जल उपलब्ध कराने को लेकर दिये गए सुझाव। 

मुरलीगंज/मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : नगर पंचायत वार्ड चार स्थित सिंचाई प्रमंडल कार्यालय में शनिवार को जल संसाधन विभाग की ओर से किसानो की विभिन्न समस्यो को लेकर विशेष बैठक आयोजित किया गया। आयोजित बैठक में किसानों ने कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल मुरलीगंज के समक्ष अपनी अपनी बातों को रखा। समय पर और पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध कराने हेतु नहरो के संचालन को बेहतर बनाने के लिए किसानों ने अपनी सुझाव विभागीय पदाधिकारी को दिया। बैठक में विभिन्न पंचायतों से आए किसानों ने अपनी समस्याओं एवं सुझावों को कार्यपालक अभियंता से साझा किया


किसानों ने मनरेगा कार्य पर नाराजगी जाहिर की। कोरियापट्टी के किसान अनिल कुमार यादव ने कहा कि नहरों की सफाई मनरेगा से नही स्वयं से करवाने और समय पर सिंचाई के जल उपलब्ध कराने की बात कही। बैठक में किसान व रघुनाथपुर के मुखिया अमित कुमार ने कहा कि नहर पर आर-पार के लिए कोई पुल नहीं है, जिससे किसानों को बड़ी परेशानी होती है। वही आयोजित विशेष बैठक में कार्यपालक अभियंता ओबेदुर रहमान ने बताया कि कोसी प्रक्षेत्र में इस वर्ष औसत से काफी कम वर्षा हुई है, जिससे धान की फसल को पानी की भारी आवश्यकता है

किसानों द्वारा उठाई गई समस्याओं जैसे भीसी व माइनर में जल प्रवाह नहीं पहुंचना, मनरेगा कार्यों में गुणवत्ता की कमी, और पुराने समय (2008 की कुसहा त्रासदी) से क्षतिग्रस्त चैनलों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।जिला कृषि पदाधिकारी रितेश रंजन ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि नहरों का पानी खेतों के अंतिम छोर तक पहुंचे। उन्होंने बताया कि 95% तक धान की रोपनी किसानों ने पूरी कर ली है और डीजल अनुदान की स्वीकृति मिल चुकी है, जिसके लिए 30 अक्टूबर तक आवेदन लिए जा रहे हैं।बैठक में सिंचाई प्रमंडल मुरलीगंज अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र के दर्जनो किसान शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post