पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियां : टी ई टी प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई रुपौली के क्रांतिकारी प्रखंड अध्यक्ष श्री नितेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी श्री नीतीश कुमार जी के घोषणा उपरांत नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनने के लिए सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा जिसका समर्थन कर हम बिहार के लाखों शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा देकर विशिष्ट शिक्षक (राज्यकर्मी) बने ! परंतु वेतन निर्धारण नहीं होने और 25000 मूल वेतन पर वेतन भुगतान होने से सभी कोटि के नियोजित शिक्षक सक्षतमा नहीं देने के पहले तक 2003/2005 का मूल वेतन - 31340, 2006 का 30420, 2010 - 27820 था वहीं अभी 25000 मूल वेतन पर भुगतान हो रहा है
इससे पहले और वर्तमान में अंतर देखा जाए तो विशिष्ट शिक्षकों को प्रतिमाह आठ से 12 हजार का आर्थिक नुक़सान सहना पड़ रहा है ! हालांकि यह राशि एरियर के रुप में मिलेगा लेकिन वर्तमान में कम हुए वेतन के कारण हम शिक्षकों में काफी असंतोष व्याप्त है ! 80% शिक्षकों ने बैंक से लोन ले रक्खा है जिसमें वेतन का आधा राशि ई एम आई के रूप में कट रहा है ! इस आर्थिक नुक़सान से हम शिक्षक काफी परेशान हैं
वहीं 07 माह बीत जाने के बावजूद राज्य स्तर से वेतन निर्धारण संबंधित स्पष्ट मार्गदर्शन वाल पत्र निर्गत नहीं होने से प्रदेश के लाखों शिक्षक शोशल मीडिया ग्रुप, प्रिंट मीडिया में टकटकी लगाए हुए हैं कि वेतन निर्धारण संबंधित पत्र निर्गत होगा और हमें बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा ! बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी श्री नीतीश कुमार, माननीय शिक्षा मंत्री जी एवं अपर मुख्य सचिव महोदय से अनुरोध है कि जल्द से जल्द पत्र निर्गत कर विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण करवाने की महती कृपा की जाए !