Top News

सात दिवसीय महाविष्णु यज्ञ में उमड़ रही है भक्तों की भीड़

पूर्णिया से सनोज कुमार की रिपोर्ट

अमौर: प्रखंड क्षेत्र के पोठिया गंगेली पंचायत अन्तर्गत परमानपुर गांव में सात दिवसीय चलने वाली महाविष्णु यज्ञ के चौथे दिन विष्णु भगवान के 21 फीट का भव्य मूर्ति आकर्षक केंद्र बिंदु बना रहा है। खासकर गणेश भगवान की मूर्ति के पास भक्तजनों कि अधिक भीड़ देखी गई। गणेश भगवान के मूर्ति के पास बक्से मे 5 रू गिराने से गणेश भगवान के मूर्ति के सूड़ से लड्डू गिरते है।भक्तजन उसे प्रसाद समझकर ग्रहण करते हैं


जिसे भक्त जनो का आकर्षक केंद्र बना हुआ है और यहाँ पर भक्तों अधिक भीर देखी गई। वही 121 अवतार विष्णु भगवान मूर्तियों में समुद्र मंथन का मूर्ति भी आक्रशक केंद्र बिंदु बना हुआ है । वही पंडित कपील देव तीवारी, काशीकांत झा ने बताया कि महाविष्णु यज्ञ होने से क्षेत्र में कई तरह की बीमारियां नष्ट हो जाते है एवं वातावरण शुद्ध हो जाता है जिससे क्षेत्र मे चारोओर भक्तिमय माहौल बना हुआ है

साथ ही आचार्य रुपेश चौधरी वेदाचार्य ने सत्संग के दौरान बताया कि विष्णु भगवान की महत्ता बहुत ही अपरंपार है। यज्ञ मे जो भक्त भाग लेते हैं , उसके जीवन सफल हो जाते हैं। यज्ञ में वैदाचार द्वारा मंत्रों का उच्चारण के साथ आहुति की जाती है जिससे चारों और भक्ति में का माहौल बने रहने के कारण यज्ञ में जो भाग लेते हैं भगवान उसे हर मनोकामना से पूरा करते हैं,

Post a Comment

Previous Post Next Post