Top News

अमेज कंपनी ने किया डिस्ट्रीब्यूटर ऑफिस का उद्घाटन और ग्रैंड डीलर मीट आयोजित

पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट

पूर्णिया: देश में बैटरी, इनवर्टर और सोलर प्रोडेक्ट के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ ब्रांड “AMAZE” अमेज ने अपने बिहार के पूर्णिया जिले में PRAGAT LUBES PVT LTD को अपना डिस्ट्रीब्यूटर बना कर Amaze brand  के प्रॉडक्ट को बाजार के लिए लॉन्च किया। इस अवसर पर पूर्णिया के “होटल ग्रैंड इंपीरियल ” में एक ग्रैंड डीलर मिट का आयोजन किया गया ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के AMAZE BRAND के ईस्ट रीजन के रीजनल मैनेजर श्री दीपक कुमार और ब्रांच मैनेजर सुमंत सिंह ने शिरकत किया


सबसे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन RM दीपक कुमार ने बिहार के ब्रांच मैनेजर सुमंत कुमार सिंह, एरिया मैनेजर नितेश कुमार निराला, के प्रोपराइटर देवेंद्र चोपड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने सभी सम्मानित डीलर के साथ मिलकर केक काटकर AMAZE BRAND की सफलता और उज्ज्वल भविष्य के लिए एक दूसरे को बधाई दिया गया। पूर्णिया जिले के सभी प्रमुख डीलर ने ब्रांड को सुलभता से ग्राहक तक पहुंचाने की बात की। डिस्ट्रीब्यूटर श्री देवेन्द्र चोपड़ा को श्री दीपक कुमार ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।श्री दीपक कुमार ने उपस्थित लोंगो को संबोधित करते हुए कहा की सिर्फ 3 वर्षों में अपनी उत्तम क्वालिटी,ग्राहक को सबसे अच्छी सर्विस, उचित कीमत पर सबसे आधुनिक तकनीक के प्रॉडक्ट उपलब्ध कराकर अमेज ने पूरे भारत समेत कई देशों के उपभोक्ताओं में एक भरोसा और विश्वास प्राप्त किया है


आप सभी सम्मानित डीलर की मेहनत और AMAZE परिवार पर भरोसे ने आज बिहार के हर पंचायत स्तर तक के उपभोक्ता को एक उम्दा क्वालिटी का बैटरी और इनवर्टर को पहुंचाया है, अमेज को हाल ही में विश्व की अग्रणी संस्थान BARC ने अमेज को MOST PRESTIGIOUS BRAND in INDIA 2021 का अवार्ड दिया है। आज अमेज के पूरे भारत में 400 से भी अधिक डिस्ट्रिब्यूटर और 10000 से भी अधिक डीलर का मजबूत नेटवर्क है और आने वाले कुछ ही वर्षों में हमारा लक्ष्य है की भारत के सभी जिलों में हमारे डिस्ट्रीब्यूटर हों।वही ब्रांच मैनेजर सुमंत सिंह ने सभी डीलर को संबोधित करते हुए कहा की COVID जैसी महासंकट के वक्त भी जिस तरह सभी ने ब्रांड को सहयोग देते हुए अमेज को आम लोगो तक उचित कीमत पर पहुंचाया वो काबिले तारीफ है


बिहार में पूर्णिया के लोगों को अब अमेज ब्रांड के प्रॉडक्ट यही पर आसानी से उपलब्ध हो पाएगा। अमेज ने इनवर्टर में दर्जनों नई रेंज के अत्याधुनिक टेक्नोलोजी का प्रॉडक्ट लॉन्च किया है जो कम बिजली की खपत और कम वोल्टेज में भी कम समय में बैटरी को चार्ज करता है।एरिया मैनेजर नितेश निराला ने सभी का धन्यवाद देते हुए निरंतर व्यवसायिक प्रसार में सहयोग के लिए कंपनी की तरफ से डीलर बंधुओं का आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित डीलर को कंपनी के तरफ से मोमेंटो दिया गया। उक्त अवसर पर वितरकों में बहुत ही उत्साह और संतुष्टि देखा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post