पूर्णिया / सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया पूर्व: भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पूर्णिया में बैंक मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरैन और आरसेटी निदेशक ओमप्रकाश चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया
ज्ञात हो कि प्रशिक्षण के उपरांत इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग एंड फाइनेंस द्वारा सभी महिला प्रशिक्षु का ऑनलाइन परीक्षा होना सुनिश्चित है। इस मौके पर आरसेटी निदेशक द्वारा सभी प्रशिक्षुओं से परीक्षा में सफल होने का आश्वासन लिया गया और उज्जवल भविष्य की कामना की गई । डीपीएम जीविका द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को बैंकिंग कार्य इमानदारी से करने का आग्रह किया गया तथा उन्हें अपने ग्राहक को भी बैंकिंग में होने वाले धोखे से बचाने की जानकारी प्रदान करने कहा गया
निदेशक द्वारा आरसेटी में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई एवं प्रशिक्षणार्थियों से अपने परिवार एवम समाज में बेरोजगार युवक/युवतियों को आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आर्थिक एवं सामाजिक स्तर में सुधार करने हेतु प्रेरित किया उन्होंने आरसेटी में उपलब्ध सुविधाओं यथा मुफ्त प्रशिक्षण, खाना-पीना पाठ्य वस्तुओं एवं मुफ्त आवास की सुविधा का भी उल्लेख किया। मौके पर आरसेटी के संकाय माधव चन्द , सहायक पप्पू कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
Post a Comment