जोगबनी से अजय प्रसाद की रिपोर्ट
स्थानीय नेताजी चोक पर रविवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर उनके प्रतिमा पर समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई
इस मौके पर समाजसेवी सह नप जोगबनी के पूर्व अध्यक्ष पति अनवर राज ने सुभाष चंद्र बोस की जीवनी के बारे में प्रकाश डाला वही नप जोगबनी के पूर्व उपमुख्य पार्षद नरेश प्रसाद ने श्री बोस की प्रतिमा स्थल पर उपस्थिति के लिये सभी धन्यवाद किया
इस मौके पर प्रकाश चंद विश्वाश, संजीव दास , भानुप्रकाश राय, सचितानंद साह , परवेज आलम, निभाई भौमिक, आदि दर्जनों लोग शामिल थे।
Post a Comment