Top News

समाजसेवियों ने मनाई नेताजी की जयंती

जोगबनी से अजय प्रसाद की रिपोर्ट

स्थानीय नेताजी चोक पर रविवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के शुभ अवसर पर उनके प्रतिमा पर समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई


इस मौके पर समाजसेवी सह नप जोगबनी के पूर्व अध्यक्ष पति अनवर राज ने सुभाष चंद्र बोस की जीवनी के बारे में प्रकाश डाला वही नप जोगबनी के पूर्व उपमुख्य पार्षद नरेश प्रसाद ने श्री बोस की प्रतिमा स्थल पर उपस्थिति के लिये सभी धन्यवाद किया


इस मौके पर प्रकाश चंद विश्वाश, संजीव दास , भानुप्रकाश राय, सचितानंद साह , परवेज आलम, निभाई भौमिक, आदि दर्जनों लोग शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post