जोगबनी से अजय प्रसाद की रिपोर्ट
मंडल रेल प्रबंधक कटिहार कर्नल एस के चौधरी निर्धारित समयानुसार जोगबनी रेलवे स्टेशन पहुँच निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में वे नवनिर्मित रनिंग रुम पंहुचे जहा उन्होंने कर्मचारियों द्वारा लिखित शिकायत पुस्तिका को देखा तथा शिकायत की लंबी फेहरिस्त देख केयरटेकर से इस बारे में सवाल तलब किया. वही इस दौरान जोगबनी नप के पूर्व मुख्य पार्षद भोला शंकर तिवारी व पूर्व उपमुख्य पार्षद नरेश प्रसाद ने जोगबनी स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की मांग करते हुए डोरमेट्री सिस्टम की आवश्यकता पर जोड़ दिया जिसपर मंडल रेल प्रबंधक ने एक नम्बर प्लेटफार्म पर पहली मंजिल पर बने टीटीई रूम को डोरमेट्री में तब्दील करने का आदेश दिया
वही निरीक्षण के क्रम में एक नंबर प्लेटफार्म में बन रहे लिफ्ट को भी जल्द शुरू करने का आदेश दिया. वही जोगबनी से निरीक्षण कर वे बथनाहा यार्ड पंहुचे उन्होंने निरीक्षण के बाद कहा की नेपाल तक रेल लाइन बिछ गई है अब अप्रूवल के पश्चात भारत से नेपाल रेल मार्ग द्वारा सामानों की ढुलाई संभव हो सकेगी. वही इस अवसर पर सीनियर डीसीएम ए एम ठाकुर, सीनियर डीएसओ आर के झा, सीनियर डीएमई ए के झा, डीओएम ए गुप्ता, जोगबनी स्टेशन प्रबंधक कमल कुमार बासुकी, माल बाबु अक्षय सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष रामबच्चन सिंह सहित कई रेल कर्मी मौजूद थे.
Post a Comment