Top News

ठंड और कोरोना को लेकर जोगबनी रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा

जोगबनी से अजय प्रसाद की रिपोर्ट

कोबिड ओर शीतलहर की कपकपी के कारण भारत नेपाल अंतरार्ष्ट्रीय सिमा पर अवस्थित जोगबनी रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा छाया हुआ है। गुलजार रहने बाला भारत नेपाल सीमावर्ती जोगबनी रेलवे स्टेशन इन दिनों सभी लोकल पैसेंजर ट्रेन सहित एक्सप्रेस ट्रेनों की चलने के बाद भी रेलवे परिसर में सन्नाटा छाया हुआ है


जिसमे प्लेटफार्म पर स्टाल की दुकान सहित बाहर लीज की दुकानदारो पर मायूसी छाया हुआ है। कोबिड कि भेक्सिन टिका प्रमाणपत्र की जांच और शीतलहर की ठंडी ने जैसे जोगबनी शहर के साथ रेलवे परिसर को भी ठंडा कर दिया है

बता दे जोगबनी रेलवे स्टेशन से साप्ताहिक कोलकाता चितपुर एक्सप्रेस, जोगबनी आंनद बिहार सुपरफास्ट, सहित लोकल एवं फ़ास्ट पैसेंजर जोगबनी कटिहार की सभी ट्रेनों की परिचालन सुरु रहने के बाद भी वर्तमान की स्थिति सन्नाटे में तब्दील है इस से एक माह पूर्व स्थिति काफी हद तक ठीक थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post