पूर्णिया से विकास कुमार झा कि रिपोर्ट
भवानीपुर प्रखंड के लिए हुए प्रमुख के चुनाव में प्रमुख पद से मंटी कुमारी को टोस कि सिक्का उछालकर विजई घोषित कि गई। धमदाहा अनुमंडल में चल रहे चुनावी प्रक्रिया में भवानीपुर प्रखंड के प्रमुख पद के लिए दो लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया जिसमें सुरती पंचायत गीता देवी, संदीप पंचायत से मंटी कुमारी ने प्रमुख पद के लिए पर्चा दाखिल किया
जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार के देखरेख में मतदान की प्रक्रिया करवाई गई ।जिसमें दोनों उम्मीदवार को 7, 7 मत प्राप्त हुुए, जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार के द्वारा सिक्के उछाल कर जीत हार का फैसला तय किया गया जिसमें मंटी कुमारी को भवानीपुर प्रखंड प्रमुख के रूप में निर्वाचित घोषित की गई तो वही उप प्रखंड प्रमुख के के लिए हुए चुनाव में प्रमुख पद से लड़ी गीता देवी ने उप प्रमुख पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया तो वही सुरती पंचायत से ही निर्मला देवी ने उप प्रमुख पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया जिसके बाद हुए मतदान में 8 मत प्राप्त कर गीता देवी भवानीपुर प्रखंड उप प्रमुख के पद पर काबिज हुई
आपको बताते चलें भवानीपुर प्रखंड में 14 पंचायत था जिसमें से दो पंचायत काटकर नगर पंचायत में शामिल किया गया है इसी वजह से 12 पंचायत में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया कराई गई ।जिसमें कि 15 समिति चुनकर आए जिसके बाद लाठी पंचायत से एक पंचायत समिति का निधन हो गया था इस कारण 14 पंचायत समिति चुनावी प्रक्रिया में भाग लिए।भवानीपुर प्रखंड पूरब पंचायत एवं पश्चिम पंचायत नगर पंचायत हो जाने के कारण मंटी कुमारी को सोनदीप पंचायत से पंचायत समिति के पद से चुनाव लड़ी थीं ।
जिसमें कि जीत दर्ज कर प्रमुख पद पर काबिज हुई। वहीं ,उप प्रमुख गीता कुमारी जीत हासिल कि वही प्रमुख व उप प्रमुख के पद पर जीत हासिल करने के लिए मोहम्मद आसिफ पूर्व प्रमुख दीपक कुमार सुमन, पूर्व पंचायत समिति पवन कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नूर राजद के जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास धमदाहा के प्रखंड अध्यक्ष संजय रजक राजद प्रखंड अध्यक्ष जमशेद आलम,रमण यादव ,मुकेश कुमार दिनकर, विशाल देव यादव ने बधाई दी है।
Post a Comment