फलका से आरफीन बहार की रिपोर्ट
कटिहार : फलका प्रखंड के सालेहपुर _महेशपुर ग्राम में आयोजित तीन दिवसीय शाॅट बाउंड्री नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट गुरुवार को पारितोषिक वितरण के साथ संपन्न हो गया। फाइनल व अंतिम मैच फलका - भमेठ के बीच खेला गया। जिसमें फलका की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर वाले इस खेल में कुल 73 रन बटोरे । जबकि भमेठ की टीम महज 47 रन पर ही सिमट गई।इस प्रकार फलका की टीम विनर बनी। जबकि रनर भमेठ रही। वहीं टूर्नामेंट के सदस्यों ने बताया कि पूरे मैच के दौरान सबसे बेहतर प्रदर्शन रहने को लेकर मैन ऑफ द मैच सीरीज का खिताब मुहम्मद मारुफ को मिला
बहरहाल विजेता टीम को कमेटी की सदस्य की ओर से ट्रॉफी के साथ-साथ 5100 की राशि और उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ साथ 3100 देकर सम्मानित किया गया। मैच के दौरान आयोजक कमेटी की भूमिका जहां सराहनीय रही। वहीं एंपायर के रूप में साजन और कैफ राजा तथा अनाउंसर के रूप में दिलशाद , आमिर सोहेल स्कोरर के रूप में इजहार की भूमिका काफी बेहतर रहा। अवसर पर शहजाद हाशमी , अखलाक हाशमी , नवाज , महताब , राजा , नादिर आजाद , और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Post a Comment