किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज
किशनगंज के अर्राबाड़ी थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत के फराबाड़ी वार्ड संख्या 6 में गुरुवार को एक युवक की डोंक नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के 28 वर्षीय मो. अंजील, पिता सलमुद्दीन के रूप में हुई है।परिजनों ने बताया कि अंजील बुधवार सुबह करीब 11 बजे घर से निकला था। वह गांव के पास डोंक नदी में मछली पकड़ने गया था। मछली पकड़ते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया और तेज धारा के कारण बाहर नहीं निकल सका। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।गुरुवार को स्थानीय गोताखोरों ने नदी में तलाशी अभियान चलाया
कुछ देर बाद अंजील का शव पानी में तैरता हुआ मिला। शव मिलने की खबर से गांव में शोक छा गया। मृतक की पत्नी अजमीरा खातून और मां अफजून खातून सहित अन्य परिजन रोने लगे। नदी तट और घर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। कुछ ग्रामीणों ने आशंका जताई कि अंजील के साथ कोई अनहोनी हुई हो सकती है।अंजील अपने चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसने बारह साल पहले गांव में ही प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद वह अलग रहकर मजदूरी करता था, जिससे उसके परिवार का गुजारा चलता था
उसके पीछे पत्नी अजमीरा खातून, दो बेटियां और दो बेटे हैं, जो अभी स्कूल जाते हैं। पत्नी ने बच्चों के भविष्य और बेटियों की शादी को लेकर चिंता व्यक्त की।सूचना मिलने पर अर्राबाड़ी थानाध्यक्ष कनक लता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया गया है। सीओ मोहित राज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी नियमानुसार परिजनों को अनुग्रह राशि के तौर पर मुआवजा दिया जाएगा।



Post a Comment