Top News

बिहार में पहले चरण में बंफर वोटिंग, 60.13% दर्ज किया गया

 

पटना/सिटी हलचल न्यूज 

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में कुल 121 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें वोट प्रतिशत लगभग 60.13% दर्ज किया गया। यह पिछले चुनावों की तुलना में एक रिकॉर्ड मतदाता turnout है, जो पिछले 25 वर्षों में सबसे अधिक है। मतदान के दौरान हिंसा की कोई बड़ी सूचना नहीं मिली है, और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इस रिकॉर्ड वोटिंग से यह स्पष्ट होता है कि मतदाता इस बार ज्यादा सक्रिय और उत्साही हैं, जो चुनावी प्रक्रिया में मजबूत रुचि दिखा रहे हैं।पहले चरण के मतदान में प्रमुख राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के बीच मुकाबला भी कड़ा रहा। इस बंपर वोटिंग के कारण यह संकेत मिल रहे हैं कि मतदाताओं का चुनाव में रुझान काफी जागरूक और सोच-समझ कर हो रहा है, जो लोकतंत्र के लिए सकारात्मक है


इस चुनावी सफर के दौरान हुई हिंसा और घटनाओं की सूची इस प्रकार है।वैशाली जिले में बूथ नंबर 53 पर पुलिस पर पथराव हुआ, जिसका आरोप आरजेडी समर्थकों पर लगा है।लखीसराय जिले में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर हमला किया गया, जहां उनके पोलिंग एजेंट को भगा दिया गया।सारण जिले के मांझी विधानसभा क्षेत्र में सीपीएम उम्मीदवार पर हमला हुआ और उनकी गाड़ी तोड़ दी गई।सारण जिले के जैतपुर गांव के बूथ 41 से 44 तक महागठबंधन उम्मीदवार डा. सत्येंद्र यादव के साथ मारपीट की गई।बक्सर में चुनाव के दौरान मतगणना में गड़बड़ी फैलाने के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार किए गए।सिवान जिले के गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार और महिला मतदान एजेंटों के बीच झड़प हुई।मोकामा में जनसुराज पार्टी के समर्थक की हत्या हुई, जो चुनावी हिंसा का संकट दर्शाती है

गया जिले के बाराचट्टी विधानसभा में हम पार्टी की प्रत्याशी ज्योति मांझी पर रोड शो के दौरान पथराव हुआ, जिसमें वे घायल हुईं।पटना और आसपास के क्षेत्रों में भी चुनावी हिंसा की घटनाएं हुईं, जिनमें मारपीट और झगड़े शामिल हैं।चुनाव आयोग ने इन सभी घटनाओं की जांच के आदेश दिए हैं और राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।इन घटनाओं ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और चुनाव की शांति पर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण भी रहा, किन्तु कुछ क्षेत्रों में तनाव और हिंसा की रिपोर्टें मिलीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post