चौसा /अंसार आलम
मधेपुरा : चौसा प्रखंड में गुरुवार को 2025 विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। प्रखंड के 117 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लगभग 67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिससे 10 प्रत्याशियों का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में कैद हो गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सह सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सरीना आजाद और अंचल अधिकारी (सीओ) उदय कांत झा ने बताया कि मतदान प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे शुरू हुई। सभी अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भी मतदान शांतिपूर्ण रहा। सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर बीएसएफ और एसएसबी के अर्धसैनिक बल तैनात किए गए थे, वहीं सेक्टर अधिकारियों ने लगातार निरीक्षण किया
कुल 1 लाख 1 हजार 111 पंजीकृत मतदाताओं में से 53 हजार 173 पुरुष और 46 हजार 953 महिलाओं ने मतदान किया। इस चुनाव में युवा वर्ग और महिलाओं में मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।मतदान के दौरान सड़कों पर सामान्य से कम आवाजाही रही। भागलपुर के भटगामा सीमा पर पुलिस विशेष रूप से सतर्क थी। सुबह नौ बजे तक मतदान केंद्र 329, 443, 361 और 406 पर 8.8 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि केंद्र 364, 261, 240 और 501 पर 30.93 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि, सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखी गई। दो बूथों पर मतदान की धीमी गति के कारण प्रक्रिया देर शाम 7:00 बजे तक जारी रही।


Post a Comment