Top News

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत उदाकिशुनगंज-भटगामा मार्ग पर चचेरा भाई घायल

चौसा/अंसार आलम  

मधेपुरा : उदाकिशुनगंज-भटगामा मुख्य मार्ग (एसएच 58) पर गुरुवार देर शाम एक सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय युवक मिथुन कुमार की मौत हो गई। इस हादसे में उसका चचेरा भाई ललन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना लौआलगान पूर्वी पंचायत सरकार भवन के समीप हुई।जानकारी के अनुसार, मृतक मिथुन कुमार और घायल ललन कुमार चौसा थाना क्षेत्र के लौआलगान स्थित अपनी बहन के घर से स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। लौआलगान पूर्वी पंचायत सरकार भवन के पास एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार से ओवरटेक किया, जिससे उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई


मृतक की पहचान भागलपुर जिले के ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा बस्ती टोला, वार्ड नंबर 7 निवासी दिनेश मंडल के पुत्र मिथुन कुमार (22) के रूप में हुई है। घायल ललन कुमार ढोलबज्जा बस्ती टोला, वार्ड नंबर 7 निवासी मधुसूदन मंडल का पुत्र है।राहगीरों ने गश्ती पर निकले एएसआई शैलेंद्र कुमार रंजन को घटना की सूचना दी। पुलिस वाहन मौके पर पहुंचा और घायल ललन कुमार तथा मिथुन कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा ले जाया गया। वहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. नरेंद्र कुमार ने मिथुन कुमार को मृत घोषित कर दिया।ललन कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। चौसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया, जिससे अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post