Top News

भीषण सड़क हादसा : पति के सामने पत्नी की मौत, दो घायल

 

मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार 

मधेपुरा : मुरलीगंज-कुमारखंड एसएच-91 पथ पर जोरगामा स्कूल के पास बुधवार की रात करीब 8:30 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में टिकुलिया निवासी चमचम खातून (23) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके पति मो. सज्जाद (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दूसरी बाइक सवार एक बच्चे समेत दो लोग घायल हुए हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टिकुलिया निवासी चमचम खातून अपने पति मो. सज्जाद के साथ मधेपुरा से इलाज करवा कर बाइक द्वारा घर लौट रही थीं। इसी दौरान एक ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में सामने से आ रही बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई


टक्कर के बाद पीछे से आ रहा ट्रक उनकी बाइक पर चढ़ गया, जिससे चमचम खातून की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।हादसे में घायल मो. सज्जाद को सीएचसी मुरलीगंज लाया गया, जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉ. आर.के. सिंह ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरी बाइक पर सवार घायल बच्चे और युवक का भी इलाज जारी है।थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर थाने में रखा गया है। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post