Top News

चाचा अचेत अवस्था में चले गए है, बिहार में महागठबंधन की बनेगी सरकार: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने ठाकुरगंज में सऊद आलम के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित

चकला में मुजाहिद आलम के समर्थन में जनसभा का आयोजन 

ठाकुरगंज /सिटी हलचल न्यूज/ संवाददाता

किशनगंज : ठाकुरगंज के एमएच आजाद कॉलेज परिसर में आज महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव महागठबंध समर्थित राजद उम्मीदवार विधायक सऊद आलम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार की एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी यादव में महागठबंधन के प्रत्याशी सऊद आलम को भारी मतों से जीताने की अपील करते हुए कहा कि बिहार में अबकी बार नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री नही बनाने जा रहे हैं क्योंकि अमित शाह ने पहले ही कह दिया है कि चुनाव के बाद विधायक ही मुख्यमंत्री का चयन करेंगे, इसलिए बहुमत के साथ बिहार में अबकी बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा सीमांचल में बेरोजगारी, पलायन अशिक्षा, गरीबी, भ्रष्टाचार का माहौल व्याप्त है, सरकारी अस्पतालों में सिर्फ रेफर रेफर रेफर का ही काम हो रहा है उन्होंने भीड़ से पूछा कि आपलोग कबतक रेफर होते रहोगे


अब रेफर नही बल्कि सरकार को ही आउट करना है। तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में बिना घुस दिए कोई काम नही होता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठ की फैक्ट्री बताते हुए कहा कि मोदी जी झूठ की फैक्ट्री ही नही बल्कि मैन्युफैक्चरर है हॉल सेलर है और डिस्ट्रीब्यूटर भी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपीए सरकार के समय ही किशनगंज में एएमयू सेंटर की स्थापना की गई थी जिसमें आज पढ़ाई नही होती है इसलिए आपलोग हूं बीस साल नही बीस महीनों का समय दीजिए हमलोग बिहार हर क्षेत्र में विकास करने का काम करेंगे।सभा को सांसद डॉ जावेद आजाद,सऊद आलम सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।वही उन्होंने कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र के चकला में राजद उम्मीदवार मुजाहिद आलम के समर्थन में भी जनसभा को संबोधित किया और लोगों से उन्हें विजयी बनाने की अपील की।

Post a Comment

Previous Post Next Post