बैसा /सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां:-अमौर विधानसभा में चुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दिए हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने अमौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में रोड शो किया, उन्होंने अमौर विधानसभा में महागठबंधन के प्रत्याशी अब्दुल जलील मस्तान के लिए रैली के माध्यम से वोट देने की अपील की
इकरा हसन ने अपने संबोधन में रोजगार के मुद्दे पर बिहार सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि कि मौजूदा सरकार बिहार के युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती, यहां के लोगों की तरक्की नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि ये बिहार के लोगों के लिए सुनहरा मौका है कि सभी लोग एकजुट होकर इस सरकार को बदलने का काम करें, उन्होंने कहा कि भारी जन-सैलाब परिवर्तन की लहर है।


Post a Comment