Top News

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने को किया प्रेरित

बैसा /सिटी हलचल न्यूज 

पुर्णियां : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी - सीमा कुमारी के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत बृहस्पतिवार को अलग-अलग आंगनबाड़ी सेविकाओं की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से सेविकाओं ने स्थानीय ग्रामीणों व जनसामान्य को आगामी 11 नवम्बर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। रैली के दौरान मतदान के महत्व, स्वतंत्र व निर्भीक वोट करने का अधिकार सहित लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में प्रत्येक वोट की निर्णायक भूमिका के संबंध में लोगों को जागरूक किया



आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा संचालित जनजागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य युवा मतदाताओं, महिलाओं, एवं पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं सहित सभी पात्र नागरिकों को मतदान के प्रति संवेदनशील व सक्रिय बनाना है। वहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा कुमारी  ने सभी नागरिकों से अपील की है कि आगामी 11 नवम्बर को जरूर मतदान करें। साथ ही लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कराएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post