Top News

नीतीश कुमार का असली घर 'महागठबंधन' है, बीजेपी फिर पीठ में खंजर घोंप देगी:पप्पू यादव

पटना/सिटी हलचल न्यूज 

सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजनीतिक हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें एक बार फिर से बीजेपी धोखा देगी। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब सब समझ चुकी है कि नीतीश कुमार बार-बार सत्ता के समीकरण बदलकर राज्य की राजनीति को अस्थिर कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार का “असली घर” महागठबंधन ही है और उन्हें वापस उसी परिवार में लौट आना चाहिए


पप्पू यादव ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को अब यह समझ लेना चाहिए कि बीजेपी के साथ उनका गठजोड़ टिकाऊ नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार चाहती है, न कि राजनीतिक पलटवार की राजनीति। यादव ने नीतीश कुमार से आग्रह किया कि वे “जनता के हित” को प्राथमिकता दें और पुराने सहयोगियों के साथ आकर बिहार को एक स्थिर सरकार दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post