Top News

दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद धनबाद में हाई अलर्ट,पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

झारखंड/धनबाद /सिटी हलचल न्यूज 

दिल्ली में घटी बम विस्फोट की दिल दहला देने वाली घटना के बाद हर राज्य अलर्ट मोड पर है.पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार धनबाद के सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से जांच में जुटे हैं.प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस टीम दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच कर रही है.रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, शॉपिंग मॉल और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। जीआरपी और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से स्टेशन परिसर में आने-जाने वाले यात्रियों की सघन जांच कर रही है। बस स्टैंड पर भी यात्रियों के सामानों की जांच के लिए अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है


एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि धनबाद के सरहदी इलाकों में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। पश्चिम बंगाल के अलावे अन्य जिलों से लगने वाले सीमावर्ती इलाकों में आने जाने वाले सभी वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है.होटल और लॉज में भी तलाशी ली जा रही है. उन्होंने बताया ट्रैफिक जवानों को विशेष दिशा निर्देश दिये गए हैं. वाहनों की पार्किंग एरिया पर भी विशेष निगरानी और सघन जाँच चलाने के निर्देश दिये गए हैं.बहरहाल, दिल्ली की घटना के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। आम नागरिकों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को डायल 112 पर देने की अपील की गई है। पुलिस ने अपील में कहा है कि किसी भी लावारिस वस्तु को हाथ न लगाएं और तत्काल उसकी जानकारी पुलिस के साथ साझा करें

 दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद धनबाद पुलिस अलर्ट मोड पर है और जिले में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस होटल, लॉज, रैन बसेरा और सड़कों पर सख्त जांच कर रही है। वहीं, झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर भी गहन वाहन जांच अभियान जारी है।धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर मैथन स्थित डीबूडी चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग तेज़ कर दी गई है। पश्चिम बंगाल की ओर से आने वाले वाहनों, दोपहिया वाहनों की डिक्की और कागजातों की भी बारीकी से जांच की जा रही है।एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद सभी थाना प्रभारियों, डीएसपी और ट्रैफिक पुलिस को विशेष चौकसी और सर्च अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। पार्किंग में लंबे समय से खड़े वाहनों की जांच कर उन्हें हटाया जा रहा है, साथ ही जिले के सभी होटल, लॉज और रैन बसेरों में सर्च ऑपरेशन जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post