Top News

रुपौली में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौतः मधेपुरा निवासी 25 वर्षीय युवक ने मौके पर तोड़ा दम, चालक गिरफ्तार

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां जिले के रुपौली प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के बौहती-भिखना सड़क पर गोडियारी गांव के पास हुई। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के दुर्गापुर निवासी 25 वर्षीय पिंटू साहनी के रूप में हुई है। वह शंकर साहनी के पुत्र थे।स्थानीय लोगों के अनुसार, पिंटू साहनी किसी काम से अपनी बाइक से रुपौली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिंटू सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई


घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। मोहनपुर थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है।उन्होंने कहा कि चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। परिजनों को दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post