मुफस्सिल थाना में जप्त मिट्टी लदा ट्रैक्टर।
पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज
मुफस्सिल थानाक्षेत्र में लगातार अवैध मिट्टी खनन को लेकर शिकायत मिलने के बाद खनन विभाग ने मिट्टी माफियाओं पर शिकंजा कसा है। शनिवार को खनन इंस्पेक्टर आर्या मिश्रा ने एक मिट्टी से लदा ट्रैक्टर को जब्त कर मुफस्सिल प्रशासन के सुपुर्द कर दिया एवं विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। वही इस कार्यवाही के बाद मिट्टी माफियाओं में हड़कंप मची हुई है। बता दें कि मिट्टी रामपुर पंचायत के रमनाटोला से रानीपतरा होते हुए मटिया की तरफ जा रही थी
मटिया चौक पर अचानक खनन इंस्पेक्टर मिट्टी लोड ट्रैक्टर को पकड़ कर जब्त कर लिया। ज्ञात हो कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड के महाराजपुर, मंझेली, बीरपुर, रानीपतरा, बेलवा, महेन्द्रपुर, सपनी, सतडोब, बेलौरी, रामघाट, रजीगंज आदि क्षेत्रों में इन दिनों मिट्टी खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। जिसको लेकर विभाग ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। अभी भी कई स्थानों पर लाल कार्ड की जमीन और भूदान की जमीन पर मिट्टी खनन धड़ल्ले से हो रही है। वही इस संबंध में मिट्टी खनन को लेकर कार्रवाई की जा रही है।वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया की खनन पदाधिकारी के द्वारा दो मिट्टी लदा ट्रैक्टर को जप्त कर मुफस्सिल थाना को सुपुर्द किया है


Post a Comment