Top News

हैदराबादी बिरयानी को चुनाव के समय ही सीमांचल याद आती है: इमरान प्रतापगढ़ी

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

अमौर विधानसभा चुनाव की चुनावी तारीख जैसे नजदीक आ रही है, चुनावी जनसभा का होर चल रहा है इसी कड़ी में राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अमौर विधानसभा के फुटानी चौक पर महागठबंधन के प्रत्याशी अब्दुल जलील मस्तान के लिए वोट देने की अपील की, उन्होंने अपने संबोधन में  रोजगार के मुद्दे पर बिहार सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि कि मौजूदा सरकार बिहार के युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती, यहां के लोगों की तरक्की नहीं चाहती, आगे उन्होंनेकहा कि जो चुनाव हो रहा है वह काफी महत्वपूर्ण चुनाव है। दो ताकतें हैं, एक ताकत दिल्ली में बैठकर यह सोचती है कि बिहार को रिमोट कंट्रोल से चलाएंगे और एक ताकत महागठबंधन की है जो कह रही है कि बिहार के भविष्य की फैसला गुजरात के व्यापारी नहीं बल्कि बिहार की जनता करेगी, राहुल गांधी सभी से कंधा से कंधा मिला कर चल रहे हैं


जनसभा को इमरान अली उर्फ विक्टर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि ये बिहार के लोगों के लिए सुनहरा मौका है कि सभी लोग एकजुट होकर इस सरकार को बदलने का काम करें,  उन्होंने कहा कि भारी जन-सैलाब परिवर्तन की लहर है, एक बार जलील मस्तान साहब जो अंतिम चुनाव लड़ रहे हैं, इन्हें जीत दर्ज कर मंत्री बनाने का काम करेंगे, ताकि अमौर विधानसभा में विकास का एक नई गाथा लिखा जा सके इस क्षेत्र में कई ऐसे कार्य है जिनका होना जरूरी है ,अमौर विधानसभा में व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने का काम किया जाएगा, चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए

असम के विधायक रजीबुल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से इंसानियत का पैगाम देती है। जनता के हर मुद्दों पर आवाज उठाती है, उन्होंने औवेसी पर निशाना साधते हुए कहा कि हैदराबादी बिरयानी को चुनाव के समय ही सीमांचल याद आती है।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व प्रमुख प्रवेज आलम ,महफूज आलम,अबु शायम, गुलाम रब्बानी हरिपुरी, बिरेन्द्र झा, पूर्व मुखिया आसिफ,शमसाद आलम,इकबाल,हैदर आलम, संजीर आलम,अब्दुल,शमीम आलम,जाहिद आलम, मिन्हाज आलम, मजहरुल बारी, इनायतुल्लाह शेख, मजहर आलम , जमशेद आलम , शाहनवाज़ आलम , फिरदोश आलम अन्य सभी कार्यकर्ता मौजूद थेl

Post a Comment

Previous Post Next Post