किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज/संवाददाता
रमजान नदी स्थित खगड़ा देवघाट खगड़ा दुर्गा मंदिर के समीप शनिवार को नदी में बहता एक महिला का शव बरामद किया गया है।घटना की सूचना मिलने पर टाउन थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। लेकिन पुलिस शव की पहचान नहीं कर पाई है।बताया जाता है की देवघाट खगड़ा नदी के पास कुछ लोगों ने नदी में कुछ तैरता हुआ देखा।लोगों को भी कुछ आशंका हुई।आशंका होते ही तुरंत ही इसकी सूचना सदर थाना की पुलिस को दी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला गया।शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया।घटना स्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी थी
शव को नदी से बाहर निकालने पर शव की पहचान की पहचान के लिए आसपास के लोगों को बुलाया गया।लेकिन कोई भी शव को नहीं पहचान रहा था।मृतक नीला कलर का शूट व मेहरून कलर का सलवार पहने हुए थी।एसपी सागर कुमार ने कहा कि पानी में तैरता हुआ महिला का शव बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया है।शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल पाएगा। वहीं शव की पहचान के लिए सदर थाना की पुलिस के द्वारा आसपास के थाना की पुलिस से भी संपर्क साधा जा रहा है। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी हुई है।


Post a Comment