Top News

विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल संचालन हेतु नियुक्ति पत्र एवं सामग्री वितरण से पूर्व मॉक ड्रिल आयोजित

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज/ संवाददाता

विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सुचारू एवं पारदर्शी संचालन को लेकर शनिवार  को कृषि उत्पादन बाजार समिति में जोनल दंडाधिकारी-सह-सेक्टर पदाधिकारियों तथा संबद्ध पुलिस पदाधिकारियों का मॉक ड्रिल आयोजित किया गया।इस अवसर पर पुलिस प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मॉक ड्रिल के दौरान मतदान कार्यों में पारदर्शिता, सुरक्षा व्यवस्था एवं लॉजिस्टिक समन्वय से संबंधित बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।जिले में नियुक्त सभी मतदान कर्मियों को दिनांक 09 नवम्बर 2025 (रविवार) को प्रातः 08:00 बजे से कृषि उत्पादन बाजार समिति, किशनगंज में नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा।नियुक्ति पत्र वितरण हेतु बाजार समिति परिसर में क्रमशः 01 से 08 टेबल तक विधानसभा-वार व्यवस्था की गई है


ताकि प्रत्येक विधानसभा के मतदान कर्मियों को सुव्यवस्थित ढंग से नियुक्ति पत्र उपलब्ध कराया जा सके। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के उपरांत प्रेसाइडिंग ऑफिसर  एवं प्रथम पोलिंग ऑफिसर  को मतदान कार्य से संबंधित आवश्यक सामग्री भी प्रदान की जाएगी।इसके अतिरिक्त, दिनांक 10 नवम्बर 2025 को कृषि उत्पादन बाजार समिति, किशनगंज में चारों विधानसभाओं के मतदान दलों को ईवीएम एवं अन्य निर्वाचन सामग्री विधानसभा-वार वितरण किया जाएगा

इसके पश्चात सभी मतदान दल अपने आवंटित वाहनों के साथ निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे।जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन की सभी तैयारियाँ पूर्ण तत्परता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ की जा रही हैं ताकि मतदान प्रक्रिया निर्बाध, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित वातावरण में सम्पन्न हो सके।मॉक ड्रिल में निर्वाची पदाधिकारी 53-ठाकुरगंज सह उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार झा, 55-कोचाधामन सह एडीएम अमरेन्द्र कुमार पंकज, 54- किशनगंज सह अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार, 52-बहादुरगंज सह डीसीएलआर शिवशंकर पासवान, वरीय उपसमाहर्ता  सुनीता कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहाँ सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post