Top News

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

जानकीनगर थाना क्षेत्र के सहूरिया सुभाय मिलिक वार्ड 9 की घटना

मुरलीगंज/ मिथिलेश कुमार 

जानकीनगर थाना क्षेत्र के सहूरिया सुभाय मिलिक वार्ड संख्या 9 में मंगलवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से अचानक एक घर में आग लग गई। जिसमें एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस हादसे में मवेशी और बकरी भी झुलस गए। घटना के समय गृहस्वामी और परिवार के सदस्य मतदान करने गए हुए थे। पीड़ित राजेश कुमार यादव ने बताया कि सुबह वे अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्र गए थे। घर पर केवल दो छोटे बच्चे मौजूद थे, जो खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई


बच्चों के रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक घर में रखे कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, अनाज, कागजात और नकदी सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के घरों तक फैलने का खतरा बन गया था। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवार ने बताया कि इस घटना में उन्हें लाखों रुपये की क्षति हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल सरकारी सहायता और मुआवजा देने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post