Top News

नामांकन के तुरंत बाद ही विधायक हुए गिरफ्तार, कार्यकर्ताओं में आक्रोश

 

 सिवान/सिटी हलचल न्यूज 

दरौली से माकपा विधायक सत्यदेव राम को सोमवार को सिवान समाहरणालय परिसर में नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई 2005 के रेल रोको आंदोलन से जुड़े एक पुराने मामले में की गई है।सोनपुर रेलवे कोर्ट ने इस मामले में सत्यदेव राम के खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था


नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद जैसे ही विधायक समाहरणालय परिसर से बाहर निकले, पुलिस ने उन्हें रोक लिया और हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया।घटना की जानकारी मिलते ही उनके समर्थकों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। फिलहाल पुलिस ने विधायक को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post