Top News

स्वच्छता रखने के मकसद से नेपाल की टीम ने जोगबनी प्लेटफॉर्म को साफ कर जागरूक किया

जोगबनी /सिटी हलचल न्यूज 

अररिया : स्वच्छ रहना और स्वच्छता रखना के मकसद से नेपाल की एक टीम जोगबनी रेलवे स्टेशन पहुंचकर पैगाम दिया। जानकारी अनुसार नेपाल से आए स्वच्छ रखने की एक टीम सामाजिक स्वच्छता अभियान को लेकर कुछ सदस्य (स्वच्छता सुधार मित्र) मंगलवार को जोगबनी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंचकर अपने हाथों से झाड़ू लगाकर समाज को स्वच्छता के प्रती जागरूक करने का काम किया


इस मौके पर कृष्ण भक्ता महाराजन एवं उनकी टीम द्वारा साफ सफ़ाई अभियान चलाने के क्रम मे कहां की स्वच्छता रखना और स्वच्छ रहने की संदेश यह समाज की सेवा करने योग हैं, जिसे हर इंसान को जागरूक करने का काम करना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post