सीमाँचल से आरजेडी के कद्दावर नेता निरंजन कुशवाहा अपने सैकडों समर्थकों के साथ आज जद यू की सदस्यता ग्रहण की। संतोष कुशवाहा के जदयू छोड़ने के बाद निरंजन कुशवाहा के रूप में जदयू को एक तुरुप का पत्ता हाथ लगा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के बाद उन्होंने जनता दल यूनाइटेड जॉइन करने का फैसला लिया। पटना में भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने उन्हें सदस्यता ग्रहण करवाया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य श्री संजय गांधी भी उपस्थित रहे
इस मौके मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने कहा कि पूर्णियां लोकसभा क्षेत्र के कद्दावर नेता निरंजन कुशवाहा जी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की विकासोन्मुख नीतियों और सुशासन के प्रति प्रतिबद्ध विचारधारा से प्रेरित होकर जदयू परिवार में सम्मिलित होने का निर्णय लिया हैं। इनके आने से पूर्णियां सहित सीमाँचल के क्षेत्र में जदयू को इस विधानसभा चुनाव में मजबूती मिलेगी। वहीं पार्टी में शामिल होने के बाद वे राज्यसभा सांसद संजय झा ने भी शिष्टाचार मुलाकात की। संजय झा ने कहा कि निरंजन कुशवाहा के आने से निश्चित तौर पर पूर्णियां में पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने चुनाव में सभी विधानसभा का दौरा कर NDA को मजबूत करने को कहा
इस मौके पर निरंजन कुशवाहा ने कहा कि निश्चित तौर पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार विकास कर रहा हैं। जिस सेवा-संकल्प और समर्पण की भावना के साथ मा0 नीतीश कुमार जी ने बिहार को संवारने का कार्य किया है, उसी मनोभाव और दृढ़ निश्चय के साथ वे एक नया पूर्णियां के निर्माण में अपना सर्वस्व समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी हैं, मुझपर जो भरोसा दिखाया है, इस बहुमूल्य जिम्मेदारी का निर्वहन वह पूरी निष्ठा, ईमानदारी और उत्साह के साथ करेंगे। इस विधानसभा चुनाव में सीमाँचल सहित पूरे बिहार में NDA का परचम लहराएगा।
Post a Comment