Top News

बोधगया विधानसभा का मुकाबला दिलचस्प कर सकते हैं लोजपा के संभावित प्रत्याशी सुबोध पासवान,जनता के बीच हैं खासे लोकप्रिय


गया। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसके बीच पर विलास के सबसे चर्चित चेहरे सुबोध पासवान है, जो बोधगया विधानसभा से संभावित प्रत्याशी भी है। संभावित प्रत्याशियों के नाम अब धीरे-धीरे सामने आने लगे हैं और सभी दलों में उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंथन जारी है। इसी क्रम में बोधगया विधानसभा क्षेत्र से सुबोध पासवान का नाम लोजपा (रामविलास)  के संभावित प्रत्याशी के रूप में तेजी से उभर रहा है। सुबोध पासवान लंबे समय से बोधगया क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं और स्थानीय मुद्दों को लेकर लगातार जनता के बीच जुड़े रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे पार्टी के आला कमान के संपर्क में हैं और संगठन में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि अभी तक पार्टी ने आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। स्थानीय स्तर पर सुबोध पासवान की सक्रियता और जनसंपर्क को देखते हुए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। समर्थकों का कहना है कि यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है तो बोधगया में चुनावी मुकाबला और भी दिलचस्प हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post