पूर्णियां /सिटी हलचल न्यूज
काली पूजा के शुभ अवसर पर पुष्पांजलि काली पूजा समिति के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन भट्ठा दुर्गाबाड़ी के श्री भवन के मंच पर किया गया।इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। सभी बहुत उत्साहित दिखे। विज्ञान प्रदर्शनी में विज्ञान की विभिन्न शाखाओं जैसे एआई और रोबोटिक्स, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के प्रयोग, मॉडल, प्रदर्शन और परियोजनाएं शामिल थे ।निर्णायक गण की भूमिका श्रीमती रूपमाला प्रियदर्शी (केंद्र निदेशक मेंटर एडिसेव)और श्रीमान भरत भूषण (शैक्षणिक निदेशक मेंटर एडिसेव) ने बखूबी निभाया
पुरस्कार विजेताओं के नाम:
एआई एंड रोबोटिक्स
प्रथम : कुशाग्र
द्वितीय : अमय आर्या
तृतीय : प्रांजल एवं देवायन
गणित
प्रथम : आरिज
द्वितीय : सृजनी दास
तृतीय: आदित्या एवं अभिषेक
भौतिकी
प्रथम : प्रत्यूष कुमार नायक एवं प्रतीक कुमार
द्वितीय : मिली सिंह एवं हरिप्रिया
तृतीय : स्मृति चक्रवर्ती
रसायन विज्ञान
प्रथम : सोनाक्षी एवं आरव
द्वितीय : दियांशु रंजन
तृतीय : सागर कुमार एवं अर्पित आनंद
जीव विज्ञान
प्रथम : करण घोष एवं आर्यन कुमार
द्वितीय : पीयूष कश्यप एवं आदित्या
तृतीय : वैष्णवी रंजन
समग्र समूह के विजेता:
प्रथम : असद हुसैन
द्वितीय : दियांशु रंजन
तृतीय : वीर कुमार एवं रोनित दास
अतिथिगण के रूप में राजेश मिश्रा(चेयरमैन विद्या बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी),त्रिदीप कुमार दास (डायरेक्टर किड्स जी जानी किड्स),डॉ रीमा सरकार,रीता सिंहा( प्रधानअध्यापिका मुंशी लाल आर्य महाविद्यालय),मनोहर कुमार( दैनिक भास्कर),डॉ जयदीप मुखर्जी (डायरेक्टर सृजन कला मंडलम), सुमित प्रकाश (चेयरमैन समाज कल्याण विभाग सह प्रबंध निदेशक महिला एवं बाल विकास निगम), प्रियांशु गुप्ता (मैनेजिंग डायरेक्टर कॉस्मिक कॉम्पटीटिव पब्लिक स्कूल),अजय सान्याल, प्रदीप्तो भट्टाचार्य (बुलाई दा),शिव शंकर चटर्जी एवं संस्थाओं के शिक्षक -शिक्षिका एवं अभिभावक उपस्थित थे।मंच का संचालन सूरज साहनी द्वारा किया जा रहा था। संयोजक के रूप में कौशिक चटर्जी एवं प्रतियोगिता स्थल और समग्र प्रभारी के रूप में तापस दास मंच पर उपस्थित थे। प्रतियोगिता प्रबंधक की भूमिका शुभो नियोगी,संहिता चक्रवर्ती,शतोविषा, राजदीप मुखर्जी, अनुष्मिता चटर्जी, आलोरिका चटर्जी,विवेक देवनाथ, प्रीत देवनाथ एवं अन्य ने बखूबी निभाया। समिति के सदस्यों मे अभ्रो दासगुप्ता,अभिषेक गुप्ता,अनुराग राहा, सुभोजीत कर्मकार,दीप सेन,इंद्रजीत लाहिरी,अरविंद दास एवं अन्य वहां उपस्थित थे। संयोजक ने बताया कि अगला कार्यक्रम दिनांक 21.10.2025 को चित्रकला प्रतियोगिता का होगा।



Post a Comment