किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज
किशनगंज की 18 वर्षीय युवती ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से छेड़छाड़ कर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है।शिकायत के अनुसार, युवती के इंस्टाग्राम अकाउंट पर NOUGHTY012345 यूजर आईडी से एक संदेश आया। इसमें उनकी तस्वीर को अश्लील संगीत के साथ एडिट किया गया था। जब उन्होंने पूछताछ की, तो आरोपी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और पैसों की मांग की।आरोपी ने युवती से 500 रुपये की मांग की और एक मोबाइल नंबर (8825254684) दिया। जब उन्होंने पैसे नहीं भेजे, तो आरोपी ने उनके इंस्टाग्राम फ्रेंड्स को मैसेज भेजना शुरू कर दिया
दोपहर 2:30 बजे आरोपी का अकाउंट बंद हो गया
रात 8:30 बजे युवती का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया गया।युवती एक डांस क्लास चलाती हैं। उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट अभिषेक डे रॉय को डांस क्लास की फोटो और वीडियो पोस्ट करने के लिए दिया था। घटना के बाद से अभिषेक उनके फोन कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दे रहा है। युवती को संदेह है कि अभिषेक भी इस मामले में शामिल हो सकता है
पीड़िता ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य एंजेल के पास मामले की जानकारी दी और साइबर थाने में आवेदन देकर उक्त सभी बातों के बारे में बताया है। साथ ही कार्रवाई की मांग की है। जांच में यह भी पता चला कि हैकर ने उनका जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर भी बदल दिया है। फिलहाल साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post a Comment