निगरानी विभाग की टीम निवास प्रमाणपत्र के आवेदनों की करेगी जांच

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

दिघलबैंक : मंगलवार को पटना से आई निगरानी विभाग की टीम दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय पहुंची। टीम का मुख्य उद्देश्य निवास प्रमाण पत्र के आवेदनों की जांच करना था। निगरानी विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि जिले के अलग-अलग प्रखंडों में आवेदनों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां भी खामियां मिलेंगी, वहां ठोस कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब हो कि बीते महीने मतदाता पुनरीक्षण कार्य शुरू होने के बाद जिले में निवास प्रमाणपत्र बनाने हेतु लाखों लोगों ने आवेदन दिया था


जिसके बाद अब निगरानी विभाग की टीम आवेदनों की जांच करेगी की कही विदेशी नागरिकों के द्वारा तो प्रमाणपत्र नहीं बनाया जा रहा है।निगरानी टीम के पदाधिकारी लगभग 3 घंटे तक प्रखंड मुख्यालय में रहे। इस दौरान प्रखंड के वरिष्ठ पदाधिकारी अनुपस्थित रहे। विभाग द्वारा प्रखण्ड क्षेत्र के कुतवाभिट्ठा सहित कई गांवों का निरीक्षण किया गया।निगरानी विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि निवास प्रमाण पत्र के आवेदन की कॉपी के साथ क्षेत्र में जाकर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद ही सब कुछ स्पष्ट होगा।इस कार्रवाई में दिघलबैंक पुलिस का सहयोग रहा और वरुण श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post