बलात्कार के आरोपी के घर चस्पा गया इशतेहार

बैसा /सिटी हलचल न्यूज 

पुर्णियां : रौटा पुलिस ने मंगलवार को दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी के घर पर इशतेहार चिपकाया । अब इसके बाद कुर्की - जब्ती की कार्रवाई होगी। रौटा थाना अध्यक्ष - कुमार कुणाल सौरव ने बताया कि रौटा थाना कांड संख्या - 113 /25 के फरार आरोपी -  आवेश उर्फ आवेश करनी पिता - जफरूल उर्फ जफरूल हक के घर अमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमलबाड़ी गांव में उक्त आरोपी के घर इशतेहार चिपकाया गया है


आरोपी के फरार रहने के कारण अनुसंधानकर्ता ने न्यायालय में आरोपी की घर की कुर्की के लिए आवेदन दिया था। उक्त आवेदन के आलोक में न्यायालय से इशतेहार चिपकाने का आदेश निर्गत हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर अब भी आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके घर की कुर्की - जब्ती की जायेगी। वैसे उसकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। इशतेहार चस्पा के दौरान पु अनि समीर कुमार पाण्डेय सहित पुलिस बल मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post