किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने जमीनी स्तर पर तैयारियाँ तेज कर दी हैं। इसी क्रम में मंगलवार को किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के पोठिया प्रखंड स्थित +2 प्रोजेक्ट आजाद हाई स्कूल के समीप भाजपा जिला कोषाध्यक्ष मनोज सिंह के परिसर में पोठिया एवं छत्तरगाछ मंडल का संयुक्त बूथ सशक्तिकरण बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता पोठिया मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता सह जिला बीस सूत्री सदस्य संजय उपाध्याय द्वारा किया गया।इस अवसर पर संजय उपाध्याय ने कहा कि "हर बूथ चुनावी जीत की नींव होता है
इसलिये हमें अभी से ही पूरी ताकत के साथ बूथ को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य करना होगा।" उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों का नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, उनका नाम बीएलओ के माध्यम से नियमानुसार जोड़वाया जाए ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे।बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, खासतौर पर एनडीए की नई पेंशन योजना को लेकर चर्चा की गई, जिसके तहत अब विधवा, वृद्धजन और दिव्यांगजनों को पूर्व की ₹400 मासिक की बजाय ₹1100 मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी
साथ ही यह संकल्प लिया गया कि भाजपा के कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर सरकार के विकास कार्यों एवं योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाएंगे। इस दौरान छत्तरगाछ मंडल अध्यक्ष शोभा रानी, वीर सिंह, मनोज सिंह, राकेश सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष तौसीफ आलम, जितेन सिंह, अनिल राय, शैलेन्द्र सिंह, शुभी सोरेन, मोनिका बासकी, होरेन सिंह, कृष्णा सिंह, भूपेंद्र सिंह, राजकुमार राय, सीटू सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।