5 महीने से टूटा है संपर्क पुल, बरसात में बढ़ा खतरा

किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज

पोठिया प्रखंड के कोल्था पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 08 स्थित सातमेरी गाँव तक जाने वाला मुख्य मार्ग का कलवर्ट बीते पाँच महीनों से जर्जर और ध्वस्त अवस्था में पड़ा है, जिससे गाँव की सैकड़ों की आबादी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह कलवर्ट दोनों ओर से टूट चुका है और उसका मुख्य हिस्सा नीचे धँस गया है। कलवर्ट के आसपास बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे दोपहिया वाहनों को भी संभलकर गुजरना पड़ता है।ग्रामीणों ने बताया कि कलवर्ट टूटने के कारण चार पहिया वाहन गाँव तक नहीं पहुँच पा रहे हैं


किसी आपात स्थिति में वाहन लाने में मुश्किल होती है। वहीं, स्कूली बच्चे, बुज़ुर्ग और मरीजों को अस्पताल, स्कूल, बैंक और बाजार तक पहुँचने में भारी कठिनाई हो रही है।स्थानीय निवासी शरीफ आलम, अब्दुल गफूर, अंसार अली, रहिमन खातून, नसरुद्दीन, इसराइल, नजीर हुसैन आदि ने बताया कि अगर इस बरसात में मरम्मत नहीं की गई, तो पैदल चलने का जो छोटा रास्ता बचा है वह भी टूट जाएगा

जलभराव से कलवर्ट और सड़क दोनों की हालत और बिगड़ जाती है। ग्रामीणों को मजबूरन वैकल्पिक और लंबा रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है।ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप कर कलवर्ट की मरम्मत कराने की माँग की है, ताकि आवागमन बहाल हो सके और किसी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post