किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज
किशनगंज पुलिस ने अपराध से अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले के ऐसे पांच लोगों को पुलिस ने चिन्हित किए हैं जो अवैध रूप से करोड़ों रुपए की संपत्ति शॉर्टकट से अर्जित किया है इन पांचो की नाम की सूची किशनगंज पुलिस ने पुलिस मुख्यालय को पूर्व में ही प्रस्ताव भेजा था ,वहीं अब अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति जप्त करने के लिए न्यायालय में प्रस्ताव समर्पित करने की कार्रवाई की जा रही है। न्यायालय से आदेशोपरांत अभियुक्तों की सम्पत्ति जप्त की जायेगी। भेजे गए प्रस्ताव में नशे के सौदागर, देह व्यापार के दलाल और सरकारी रुपए का गबन करने वाले व्यक्ति का नाम शामिल है।जिसमें सबसे चौकाने वाला नाम किशनगंज जिले के एआईएमआईएम के मौजूदा जिला अध्यक्ष रहीमुद्दीन उर्फ हेबर बाबा का है। एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष हेबर बाबा पर सरकारी राशि गवन करने का आरोप है और वर्ष 2014 में ठाकुरगंज थाना में कांड संख्या 188/14 सरकारी रुपए गबन करने का मामला दर्ज है। सरकार के रुपए को गबन कर करोड़ों रुपए अवैध रूप से अर्जित कर चुके हैं इनके साथ ही इनके खिलाफ ठाकुरगंज और पोआखाली थानों में आपराधिक मुकदमा दर्ज है
पुलिस ने बीते कुछ साल पूर्व इनके खिलाफ गुंडा पंजी में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू किया था। बता दे कि हेबर बाबा जनप्रतिनिधि रह चुका है और इसी दौरान सरकार के विभिन्न योजनाओं के रुपए को सरकारी बाबुओं के मिली भगत से गबन कर चुका हैं। इसको लेकर ठाकुरगंज थाना में कांड संख्या 188/14 दर्ज है। इसके अलावे हेबर बाबा पर ठाकुरगंज थाना कांड सं0-25 / 17 दिनांक - 24.03.2017, धारा-341 / 323 /504/506 भा0द0वि० एवं आरोप पत्र सं0- 29 / 17, दिनांक - 31.03.2017 | ठाकुरगंज थाना कांड सं0-151 / 18, दिनांक- 05.11.2018 धारा-447 / 384/427/504/506 भा0द0वि0 एवं आरोप पत्र सं0-77 / 19, दिनांक-30.06.2019 | ठाकुरगंज थाना कांड सं0-43 / 16, दिनांक - 22.04.2016, धारा-341 / 323 /337/338/379/504/506 / 34 भा0द0वि० एवं आरोप-पत्र सं0- 57/2016, दिनांक – 06.06.2016 | ठाकुरगंज थाना कांड सं0-100 / 19, दिनांक- 12.08.2019, धारा-420/ 406 भा0द0वि0 एवं 138 विनिमेय लिखत अधिनियम, 1881 एवं आरोप-पत्र सं0-126 / 19, दि0-31.12.2019 | ठाकुरगंज थाना कांड सं0-41 / 21, दिनांक - 21.03.2021, धारा-341 / 323 /504/506/376 भा0द0वि० एवं आरोप पत्र सं0-131 / 21, दि0-26.09. 2021 | ठाकुरगंज थाना कांड सं0-261 / 13, दिनांक- 04.12.2013, धारा-409 / 420 / 120 (बी) भा0द0वि० भी दर्ज है।लेकिन हैबर अपने को पाक साफ करने के लिए राजनीतिक दलों का सहारा ले रहे थे।बता दे हैबर बाबा पूर्व में राजद में थे। राजद से इस्तीफा देकर हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी से मिलकर एआईएमआईएम में शामिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया गया था। वही पुलिस की इस कार्यवाई के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया हैं
एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष हटाए गए
वही किशनगंज पुलिस की इस कार्यवाई के बाद एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने पार्टी जिलाध्यक्ष रहीमुद्दीन उर्फ हैबर बाबा को जिलाध्यक्ष पद से हटाते हुए स्पष्टीकरण पूछा है। दरअसल जिला अध्यक्ष एआईएमआईएम किशनगंज पर पुलिस अधीक्षक किशनगंज की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की सूचना मिली थी जिसके प्रदेश अध्यक्ष ने यह कदम उठाया है। प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि यह पार्टी के लिए खेद का विषय है। इसलिए रहीमुद्दीन उर्फ हैबर को जिला अध्यक्ष के पद से निलंबित करते हुए निर्देश दिया जाता है कि सप्ताह भर के अंदर इस संबंध में प्रदेश कार्यालय को अपने ऊपर लगाए गए आरोपों के संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें
सैक्स रैकेट चलाने वालों की भी संपत्ति हुई जब्त
बता दे कि किशनगंज पुलिस ने पूर्व में भी दो नशे के सौदागर सुभान आलम उर्फ आर्यन कौआभीठा, कुर्लीकोट व रहमान उर्फ रहमान अंसारी उर्फ सुबोध अंसारी खगड़ा माछमारा के खिलाफ संपत्ति जप्त को लेकर कार्रवाई शुरू किया था। इस बार एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष के अलावे देहव्यापार के धंधे में लिप्त शहर के खगड़ा निवासी मो कुर्बान व बहादुरगंज प्रेमनगर निवासी चांद हुसैन उर्फ चांद के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दिया गया है।दरअसल दोनों प्रेम नगर में देह व्यापार के धंधे से अवैध रूप से करोड़ों रुपए के संपत्ति अर्जित कर चुके हैं और इन लोगों के खिलाफ थानों में मुकदमा दर्ज है। जिसके बाद पुलिस ने नए कानून बीएनएस की धारा 107 के तहत अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त किया है। पुलिस के द्वारा तीनो आरोपी की बनाई गई संपत्ति की सूची करोड़ो में हैं।