इको क्लब में चयनित छात्रों को पौधा देकर वृक्षारोपण करने का अपील किया गया

 पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज 

बिहार सरकार द्वारा वृक्षारोपण एवं बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु ईको क्लब द्वारा बिहार के सभी मिडिल स्कूल के छात्रों को जागरूक किया जा रहा है । धमदाहा प्रखंड के नगर पंचायत मीरगंज स्थित मध्य विद्यालय पहाड़टोल के विद्यालय प्रधान जयनंदन कुमार द्वारा बच्चों को इको क्लब की विशेष जानकारी दी गई । वहीं स्कूल के अनुशासित छात्रों को इको क्लब के लिए चयनित छात्र छात्राओं को फलदार वृक्ष देकर वृक्षारोपण करने की अपील किया गया 


प्रधानाध्यापक जयनंदन कुमार ने बताया वृक्ष परोपकारी होते हैं आज यदि हमसब वृक्ष लगाएंगे इसकी सेवा करेंगे यही वृक्ष आने वाले समय में हमें फल, फूल, जलावन इत्यादि देगा । इको क्लब में वृक्ष लेने वाले छात्रों में पल्लवी कुमारी, आदर्श कुमार, प्रियांशु कुमार, सत्यम, रूपेश, अन्नू प्रिया, करण, निक्की, पायल, रूबी, अजय, मायकल,मधु, गणेश,वर्षा, हिना, विद्या, चांदनी, सरस्वती, शिवम आदि शामिल हुए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post