पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णिया विधायक जनसंपर्क कार्यालय में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधायक विजय खेमका ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सेल्यूट किया। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी और देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को नमन किया । इस अवसर पर विधायक ने कहा आज का दिन हम सबके लिए गर्व का दिन है तथा अमर शहीदों को याद करने का दिन है
देश की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के कारण ही हम आज आजाद भारत में साँस ले रहे हैं । हमें उनके आदर्शों और त्याग को कभी नहीं भूलते हुए उनके सपनों का भारत बनाने के लिए समर्पण भाव से कार्य करना चाहिए।विधायक ने समस्त लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा समाज में शिक्षा भाईचारा बढाते हुए
विकास के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए राष्ट्र को और सशक्त बनाने में हमसबों को योगदान देना है । विधायक ने गुलाबबाग सिनेमाहॉल महादलित टोला में हरवर्ष की भांति स्थानीय नागरिकों के साथ झंडोतोलन किया ।
0 Comments