पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के हरदा पंचायत की ठाढ़ा निवासी दिनेश मेहता के निवास पर विधायक विजय खेमका ने किसान चौपाल में स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महाअभियान प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत भूमि से जुड़ी समस्याओं का तेजी से समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा नए नाम जोड़ने का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। ब्लॉक एवं नगर निगम क्षेत्र में भी स्टॉल लगाए गए हैं, जहां नये एवं छुटे मतदाता अपना नाम जुड़वाने हेतु आवेदन कर सकते हैं
विधायक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर युवाओं को बड़ा तोहफ़ा देते हुए घोषणा की है कि प्राइवेट संस्थानों में नौकरी करने वाले युवाओं को ₹15,000 की सहयोग राशि और नौकरी देने वाले संस्थानों को ₹3,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के छात्रों को राहत देते हुए नौकरी की तैयारी में लगने वाला प्री एग्जाम शुल्क मात्र ₹100 और मेंस एग्जाम शुल्क निशुल्क कर दिया है
इससे राज्य के लाखों छात्र-छात्राओं और युवाओं में खुशी का माहौल है। ठाढ़ा मौजा में ग्रामीण आवास सहायक टीम द्वारा चलाये जा रहे राजस्व महाअभियान का विधायक ने जायजा भी लिया । विधायक ने कहा एनडीए सरकार काम करने में विश्वास रखती है, जो कहती है वह करती है। इसी कारण पूर्णिया सहित बिहार की जनता का भरोसा एनडीए सरकार पर लगातार बना हुआ है।
0 Comments