Top News

गया। भारत सरकार के कोयला एवं खनन राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे जी के गया आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने मंत्री जी को विष्णु चरण चिन्ह, पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर अभिनंदन किया।

स्वागत भाषण के दौरान डॉ. मिश्रा ने कहा कि मंत्री जी का गया आगमन हम सभी के लिए गौरव का क्षण है। आपके मार्गदर्शन से आगामी 22 अगस्त को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रस्तावित रैली को सफल बनाने में नई ऊर्जा और प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि गया और आसपास की जनता इस ऐतिहासिक रैली की प्रतीक्षा बड़े उत्साह के साथ कर रही है। यह रैली केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण और विकास की दिशा में एक सशक्त संकल्प का प्रतीक होगी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर अपनी सशक्त पहचान बनाई है। आत्मनिर्भर भारत अभियान, गरीब कल्याण योजनाएं, किसानों व युवाओं के सशक्तिकरण जैसे कदम देश को नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं lगया की धरती इस ऐतिहासिक रैली की गवाह बनेगी और यहां से एक नया उत्साह व जनसमर्थन का संदेश पूरे प्रदेश और देश में जाएगा। अंत में डॉ. मिश्रा ने पुनः राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे जी का अभिनंदन करते हुए कहा कि आपका सानिध्य हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायक है।


Post a Comment

Previous Post Next Post