Top News

पुलिस एनकाउंटर में दिव्यांशु के बाएं पैर में लगी गोली

पटना /भास्कर नाथ मिश्र

पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र में चर्चित बालू कारोबारी रामाकांत यादव हत्याकांड के आरोपी और पुलिस के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हो गई. निसारपुरा नहर के पास हुई इस कार्रवाई में कुख्यात अपराधी दिव्यांशु उर्फ अंशु के बाएं पैर में गोली लगी.घायल अवस्था में उसे पहले बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में पटना AIIMS रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

हथियार और कारतूस बरामद

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और एक जियो कंपनी का डोंगल बरामद किया. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी हथियार की बरामदगी के बहाने पुलिस को गुमराह कर भागने की कोशिश कर रहा था


हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी SIT

10 जुलाई की शाम धाना गांव के बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद SIT गठित कर जांच शुरू की गई थी. पुलिस अब तक दो अभियुक्तों मंटू कुमार और बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया था. पूछताछ के दौरान दिव्यांशु का नाम सामने आने पर उसे लखनऊ से गिरफ्तार कर पटना लाया गया था.। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि दिव्यांशु उर्फ अंशु के खिलाफ 2014 से रानी तालाब थाना में कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पूछताछ में यह भी सामने आया कि रमाकांत यादव की हत्या पैसों के लेन-देन से प्रेरित होकर दिव्यांशु ने करवाई थी


फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.।पटना के रानीतालाब इलाके में 10 जुलाई को हुए बालू कारोबारी रामाकांत यादव की हत्या के आरोपी अंशु कुमार उर्फ दिव्यांशु को पटना पुलिस की टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर 15 अगस्त की रात निसरापुरा इलाके में पुलिस हथियार बरामद करने के लिए गयी. लेकिन निसरपुरा नहर रोड शनि मंदिर के पास इसने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने इसे रोकने की काफी कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका. अंत में पुलिस ने फायरिंग की और गोली उसके बायें पैर में लगी, जिसके कारण वह जख्मी होकर गिर पड़ा

Post a Comment

Previous Post Next Post