शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन एवं पटेल नर्सिंग कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

  

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

 शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन एवं पटेल नर्सिंग कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. कॉलेज की निदेशिका नूतन गुप्ता ने झंडोत्तोलन कर सलामी दी. इससे पहले कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाल कर देशभक्ति के नारे लगाए गए. इन दौरान कॉलेज की निदेशक श्रीमती गुप्ता भी हाथ मे तिरंगा लिए छात्र-छात्राओं को देशभक्ति के प्रति जोश भरते हुए दिखी. वहीं झंडोतोलन के बाद संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमे छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गानों पर एक से बढ़ कर एक मनमोहक प्रस्तुति पर मौजूद लोगों ने जमकर जय हिंद व जय हिन्द और वन्दे मातरम के साथ भारत माता की जयकारे खुम लगे


मौके पर कॉलेज की निदेशिका नूतन गुप्ता ने कहा की देश के इतिहास में यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है. स्वतंत्रता दिवस देश का अहम राष्ट्रीय पर्व है. यह दिन इस बात का प्रतीक है कि भारतीय नागरियों के कुछ मौलिक अधिकार हैं. जो उन्हें स्वतंत्रता के साथ मिले हैं. उन्होंने देश की आजादी के लिए जान न्यौछावर कर देने वाले क्रांतिकारियों और शहीदों को नमन किया. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि आज अगर आजाद हैं तो केवल अपने अमर शहिदों के बलिदान के कारण, इसलिए हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए

हर भारतीय का दायित्व है कि वह आजादी के मर्म को समझें और जाति ,धर्म को भूलकर एक देश एक माटी का संकल्प लेना चाहिए. इस अवसर पर संस्कृति कार्यक्रम में नेहा, गुंजा, चंदन, सोनिया, जिया, गौरव, चंदा, दीपक, हितेश यादव, दिव्या सिंह, रितिका, शुभमं, अमित, आशीष, सौरव, मधुचन्द, जूही, प्रीति, मुस्कान राय, साक्षी, प्रकृति प्रखर, दीपक, गौरव आदि ने बेहतर प्रस्तुति प्रस्तुत किया.

Post a Comment

Previous Post Next Post