किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज
दिघलबैंक:-प्रखंड के दिघलबैंक पंचायत क्षेत्र में स्थित आमडांगी कामत टोला में एक विचित्र स्थिति है। यहां वार्ड संख्या 14 में स्थित प्राथमिक विद्यालय तक पहुंचने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है।मुख्य सड़क से गांव की दूरी 1 किलोमीटर है। विद्यालय मुख्य सड़क से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। विद्यालय तक जाने वाला रास्ता एक पगडंडी नुमा कच्ची सड़क है। यह सड़क निजी जमीन पर है। इसी कारण अब तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है
स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह के अनुसार, सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने पहल की थी। लेकिन भू-स्वामी की सहमति नहीं मिलने से काम नहीं हो सका। बरसात के मौसम में यह रास्ता कीचड़ और गड्ढों से भर जाता है। इससे रोज कोई न कोई दुर्घटना का शिकार होता है।ग्रामीणों को जिला मुख्यालय जाने के लिए गंधर्वडांगा, टप्पू और तुलसिया होकर जाना पड़ता है। इससे उन्हें 6-7 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ता है
गांव में शादी के मौके पर बारात को भी 1 किलोमीटर दूर किसी अन्य गांव में ठहरना पड़ता है।मोहम्मद उस्मान, मरगुब, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद अल्ताफ, हमीदुल्ला और मोहम्मद खालिद सहित कई ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण कार्य विभाग और जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।
0 Comments