किशनगंज में दिनदहाड़े मछली व्यापारी का अपहरण: दिघलबैंक बाजार से अगवा कर ले गए थे बदमाश, श्रीपुर से किया गया बरामद, लेन देन से जुड़ा है मामला

दिघलबैंक /सिटी हलचल न्यूज संवाददाता

किशनगंज के दिघलबैंक मुख्य बाजार से रविवार दोपहर को एक मछली व्यापारी का अपहरण कर लिया गया। नेपाल के झापा निवासी कृष्णा कुमार को स्कॉर्पियो में आए कुछ मुंह बांधे हुए अपराधियों ने अगवा कर लिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई


स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।सूचना मिलते ही दिघलबैंक थाना अध्यक्ष वीपीन कुमार सिंह अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए व्यापारी को शाम 4 बजे तक सातकौआ पंचायत के श्रीपुर से बरामद कर लिया

थाना अध्यक्ष का बयान - 

थाना अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि व्यापारी को सुरक्षित थाने लाया गया है। पुलिस के पहुंचने से पहले अपराधी फरार हो चुके थे। व्यापारी कृष्णा कुमार दिघलबैंक बाजार में ही मछली का कारोबार करता है। प्रारंभिक जांच में यह मामला रुपयों के लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस व्यापारी से पूछताछ कर रही है। उनके बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। वही इस कार्रवाई में पी.एस.आई सूरज कुमार और विक्रम कुमार भी शामिल थे। मामले की गहन जांच के लिए सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार दिघलबैंक थाना पहुंचे हैं।

Post a Comment

0 Comments