Top News

पातेपुर वैशाली में छापेमारी करने गई पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग

पटना /भास्कर नाथ मिश्र  

बिहार में वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के रामबाग  में पुलिस को शनिवार की देर रात  को अपराधियों की गोलीबारी का सामना करना पड़ा. गुप्त सूचना पर जब पुलिस छापेमारी करने पहुंची, तभी मौके पर मौजूद स्थानीय गुंडों ने ताबड़तोड़ तीन से चार राउंड फायरिंग शुरू कर दी.थानाध्यक्ष राकेश कुमार गोलीबारी में बाल बाल बच गए. पुलिस ने तत्काल इलाके की घेराबंदी की और बदमाशों की तलाश में सघन तलाशी अभियान चलाया


गौरतलब है कि बीते गुरुवार की शाम वैशाली थाना क्षेत्र के चिंतामणपुर गांव में भी पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. उस दौरान एस टी एफ का एक जवान घायल हुआ था. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने कुख्यात अपराधी अरविंद सहनी को गोली मार दी थी, जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई थी।चिंतामणपुर मुठभेड़ की घटना को हुए तीन दिन भी नहीं बीते थे कि पातेपुर थाने से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर अपराधियों ने थानाध्यक्ष पर सीधी गोलीबारी कर दी. यह घटना साफ तौर पर संकेत देती है कि जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है


और वे अब सीधे पुलिस को चुनौती देने में लगे हैं. लगातार हो रही वारदातों से इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों की सक्रियता बढ़ने से लोग रात में घरों से बाहर निकलने से भी डरने लगे हैं. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एस एस पी स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है और जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post