मतदाता शुद्धिकरण के नाम पर विपक्ष जनता को कर रहा गुमराह: नूतन गुप्ता

 

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता ने विपक्ष द्वारा वोट चोरी के आरोप को गलत बताया. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के वोट अधिकार यात्रा को राजनीतिक नौटंकी करार दिया है. विपक्ष के द्वारा वोट चोरी जैसे गलत शब्दों का इस्तेमाल कर जनता को गुमराह किया जा रहा है, यह लोकतंत्र का अपमान है. उन्होंने कहा विपक्ष जनता को गुमराह कर रहा है और चुनावी हार को देखते हुए भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि उक्त यात्रा से कुछ होने वाला नहीं है. बिहार की जनता विपक्ष के चालबाजी को जानती है.  श्रीमती गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है. चुनाव आयोग के लिए न कोई पक्ष है


और न कोई विपक्ष, सभी समकक्ष हैं. उन्होंने कहा कि  चुनाव आयोग द्वारा जमीनी स्तर पर पारदर्शी तरीके से काम हो रहा है. एसआइआर मतदाता सूची का शुद्धिकरण है. श्रीमती गुप्ता ने कहा विपक्ष के द्वारा जो भ्रामक खबर फैलाया जा रहा है इससे बिहार के सभी मतदाता गलत जानकारी से बचें. भाजपा जिलामंत्री श्रीमती गुप्ता ने कहा एसआईआर प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और इसका उद्देश्य फर्जी मतदाताओं को हटाना है. उन्होंने कहा की बिहार में एनडीए सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को हो रहे लाभ से विपक्ष हताश हो गया है. इसलिए झूठा और मनगठन आरोप चुनाव आयोग पर लगा रहा है. विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष हार स्वीकार कर लिया है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा  नहीं है इसलिए जनता को गलत व भ्रामक जानकारी दी जा रही है. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार की यही जनता विपक्ष को करारा जवाब देगी.

Post a Comment

0 Comments