चौसा /सिटी हलचल न्यूज
मधेपुरा : चौसा प्रखंड अंतर्गत चौसा पश्चिमी पंचायत निवासी सेवा निवृत शिक्षक मशीर आलम सिद्दकी का निधन सोमवार को अहले सुबह में इलाज के दौरान हो गया।उनके निधन की खबर जैसे ही लोगों को मिली उनके चाहने वालों में शोक का लहर दौड़ पड़ा।ज्ञात हो ही मशीर आलम सिद्दकी चौसा के अलावा पुरैनी प्रखंड में भी शिक्षक के रूप में लोगों के बीच शिक्षा का अलख जगाने का काम किए और चुनाव, जनगणना जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में वे प्रशिक्षक के रूप में सेवा दिए जिस कारण एक अच्छे शिक्षक के अलावा उनकी लोकप्रियता, और कुशल व्यवहार से लोग वाकिफ थे
उनके निधनोंप्रांत लोगों ने शिक्षा जगत के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति बताया।ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से वे ब्रेन हैमरेज का शिकार होकर इलाजरत थे और इलाज के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस लिए। उनके निधन पर मनोवर आलम, याहिया सिद्दीकी, अबू साले सिद्दीकी, शिक्षक मो नासिर, तपसीर आलम, सुबोध मंडल,संजय सुमन,विनोद आजाद,जय प्रकाश मंडल,प्रधानाध्यापक गौतम कुमार गुप्त, समाजसेवी राहुल यादव,मुखिया प्रतिनिधि इमदाद आलम
सुबेश विद्यार्थी,ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार,कुंज बिहारी शास्त्री,शिक्षक धनेश्वर मंडल,कुंदन कुमार बंटी, अधिवक्ता विनोद आज़ाद, ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय, जाप नेता रितेश कुमार यादव, शिक्षक महेश कुमार मुरारी, नीरज कुमार, जेडीयू नेता नित्तम गांधी, डॉन गुप्ता, जॉन गुप्ता, चिरौरी सरपंच नवनीत कुमार सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना जाहिर किया।
0 Comments