मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : मुरलीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविवार की दोपहर मीरगंज–कुमारखंड रोड से एक लग्जरी कार से 400 ग्राम स्मैक बरामद किया। इस दौरान पाँच युवकों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार तस्करों की पहचान शंकरपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर वार्ड 16 निवासी अंशु कुमार, मोजमा वार्ड 5 निवासी राजेश कुमार, रायभीर वार्ड 10 निवासी अमित कुमार, मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जोरगामा वार्ड 8 निवासी विवेक कुमार और तामोट परसा वार्ड 1 निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक ब्लू रंग की बेलेनो कार से स्मैक लेकर जोरगामा की ओर जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस को देखते ही कार भागने की कोशिश करने लगी, लेकिन टीम ने तत्परता से उसे रोक लिया।अंचलाधिकारी मुरलीगंज की उपस्थिति में हुई तलाशी के दौरान अंशु कुमार के पास से 400 ग्राम स्मैक, 9,400 रुपये नगद
ओप्पो और मोटोरोला कंपनी का स्मार्टफोन तथा स्मैक कारोबार से जुड़ा हिसाब-किताब वाली डायरी बरामद हुई। वहीं अमित कुमार से दो स्मार्टफोन और शेष तीनों (नीतीश, राजेश और विवेक) से एक–एक स्मार्टफोन जब्त किया गया।पुलिस ने सभी सामान जब्त कर जब्ती सूची तैयार की और पाँचों युवकों को गिरफ्तार कर मधेपुरा जेल भेज दिया।
0 Comments