मुरलीगंज /मिथिलेश कुमार
मधेपुरा : थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलो पंचायत के वार्ड दो में सोमवार को विशेष समकालीन अभियान के तहत छापेमारी में एक महिला को 15 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार महिला शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया
बताया कि गुप्त सूचना पर बेलो पंचायत के वार्ड दो में एक घर पर छापेमारी की गई। जिसमें 15 लीटर देशी शराब के साथ मौके से एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पति भागने में सफल रहा। महिला की पहचान बेलो वार्ड दो के पारो देवी के रूप में हुई है
पुलिस के अनुसार पारो देवी अपने घर में छुपाकर देशी चुलाय शराब खरीद बिक्री का काम कर रहे थे। गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि 15 लीटर देशी शराब बरामदगी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।